FIH ने 2020 के लिए मैच आधारित विश्व रैंकिंग प्रणाली का किया अनावरण

ता.13 लुसाने अंतरराष्ट्रीय हाॅकी महासंघ ने शुक्रवार को 2020 के लिए नई विश्व रैंकिंग प्रणाली का अनावरण किया जिसमें रैंकिंग का निर्धारण टूर्नामेंट के आधार पर नहीं बल्कि मैच के आधार पर होगा। नई व्यवस्था अगले साल एक जनवरी से लागू होगी। एफआईएच ने कहा कि बारह महीने के गहन शोध, विश्लेषण और परीक्षण के बाद यह व्यवस्था शुरू की जा रही है। वर्ष 2003 से जारी एफआईएच विश्व